Bihar Nmms 2025 Application Deadline Extended Till December 7 At Scert.bihar.gov.in, Check Details – Amar Ujala Hindi News Live

Bihar NMMS 2025
– फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विस्तार
Bihar NMMS 2025: राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) बिहार ने राष्ट्रीय मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना (NMMS) के पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है। आवेदन से चूके उम्मीदवारों के पास एक और मौका है। इच्छुक और पात्र छात्र अब 7 दिसंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट (scert.bihar.gov.in) के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं ।
पंजीकरण की अंतिम तिथि पहले 1 दिसंबर थी , लेकिन अब अधिक आवेदकों को शामिल करने के लिए इसे बढ़ा दिया गया है। यह विस्तार उन छात्रों को इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण पूरा करने का अवसर प्रदान करता है, जो पहले की समय सीमा से चूक गए थे।
Comments are closed.