Bihar Notice Sent By Railways To Phed Regarding Vacating Land Causes Uproar Drinking Water Crisis Deepen City – Bihar News
रेलवे स्टेशन सासाराम के दक्षिण और पुरानी जीटी रोड के उत्तर दिशा में रेलवे की भूमि पर कई दशकों से चल रहे लोक स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालयों को खाली करने के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे के मुगलसराय स्थित डीआरएम कार्यालय ने एक नोटिस भेजा है। रेलवे द्वारा भेजी गई नोटिस ने पीएचईडी विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और शहर वासियों को भी अब पेयजल संकट का डर सताने लगा है।
