Bihar: On Occasion Of Rakshabandhan, Sisters Reached Nawada Jail To Tie Rakhi To Their Prisoner Brothers – Amar Ujala Hindi News Live
Nawada News: जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे से ही बंदियों को वार्ड से बाहर निकाल दिया गया था। ताकि जैसे ही उनकी बहनें आएं, वे अपने भाइयों को बारी-बारी से राखी बांध सकें। वहीं, जेल प्रशासन की ओर से बंदियों के लिए विशेष भोजन का इंतजाम भी किया गया था।

जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सहित पूरे देश में रक्षाबंधन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध रही हैं। सबसे खास बात यह है कि आज पवित्र सावन का अंतिम सोमवार भी है। सुबह से नवादा जिले के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्त भगवान शिव की आराधना में जुटे हैं। चूंकि दोपहर 1.30 तक भद्रा का साया था तो सभी बहनों ने दोपहर बाद अपने भाइयों को राखी बांधना शुरू किया। इसी बीच जिले से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जहां जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें नवादा मंडल कारा पहुंच गईं।
जानकारी के मुताबिक, मंडल कारा नवादा में भी रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंडल कारा में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर जेल प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे।

Comments are closed.