Bihar: One Person Shot During Robbery In Gaya Condition Critical Treatment Going On In Government Hospital – Bihar News बिहार By On Apr 23, 2025 यह भी पढ़ें BHU कुलपति ने बनाई फैक्ट फाइंडिग कमेटी; धांधली के आरोपों पर… Aug 27, 2022 बाल्टीमोर पुल हादसा: जहाज के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ दर्ज… Sep 19, 2024 गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में बिहार-झारखंड पर स्थित छिनारी पुल के पास लूटपाट के दौरान अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। युवक की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। इधर, गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बिहार पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घायल युवक की पहचान गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले स्व. लाला राम के 40 वर्षीय पुत्र विजय प्रसाद के रूप में हुई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मिली जानकारी के मुताबिक, युवक मंगलवार देर रात पिकअप वाहन से गया की ओर आ रहा था। जैसे ही पिकअप वाहन छिनारी पुल के समीप पहुंची तो पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट-पाट के नियत से वाहन को रोकने का इशारा किया। लेकिन, वाहन चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा। अपराधियों ने सबसे पहले पिकअप वाहन के टायर में गोली दाग दी। वाहन आगे जाकर रुक गया। जब अपराधियों ने लूट-पाट करने लगे तो युवक ने विरोध करने लगा। उसके बाद अपराधियों ने युवक को मौके पर तीन गोली दाग दी। इस संबंध में सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि बीती रात्रि डायल 112 को सूचना मिली कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र में स्थित छिनारी पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस वारदात स्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। जहां इलाज किया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी। घटना की खुलासा के लिए विशेष टीम गठित कर वारदात स्थल पर एफएसएल और तकनीकी टीम भेजा गया है। BPSC 70th PT Exam: सुप्रीम कोर्ट ने बीपीएससी रीएग्जाम की याचिका खारिज की, ठोस सबूत पेश नहीं कर पाए अभ्यर्थी Source link Like0 Dislike0 26231800cookie-checkBihar: One Person Shot During Robbery In Gaya Condition Critical Treatment Going On In Government Hospital – Bihar Newsyes
Comments are closed.