Bihar : Opd Service In Government And Private Hospitals In Darbhanga, Junior, Resident Doctor Protested – Amar Ujala Hindi News Live
Kolkata Doctor Case: डॉ. शीला कुमारी ने कहा कि देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है। कोलकाता की बेटी को तो पढ़ाया गया लेकिन उसे बचाया क्यों नहीं गया। किसी दूसरी बेटी के साथ ऐसी दरिंदगी नहीं हो, जिसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिए।

प्रदर्शन करते डॉक्टर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी और आरजी कर अस्पताल में भीड़ के उत्पात मचाने के विरोध में दरभंगा आईएमए ने सरकारी अस्पतालों सहित सभी निजी अस्पतालों में 24 घंटे के लिए ओपीडी सेवा बंद कर दिया है। दरभंगा सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रहने के कारण सुबह से मरीज परेशान दिख रहे हैं। बता दें कि उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच में पिछले चार दिनों से जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर अपना विरोध जता रहे है। वहीं आज से इन जूनियर डॉक्टरों को आईएमए का भी समर्थन मिल गया है जिससे आज से हड़ताल और ज्यादा कारगर हो गया है।
सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए
हड़ताल के सम्बंध में दरभंगा आईएमए के अध्यक्ष डॉ हरिदामोदर सिंह ने कहा है कि कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने सभी डॉक्टरों को झकझोर कर रख दिया है। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में साक्ष्य को मिटाने की नीयत से भीड़ ने वहां तोड़फोड़ की। इस दौरान धरने पर बैठे रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ भी मारपीट की गई। इस पूरे मामले ने चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने ऑन ड्यूटी चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए अविलंब मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है।

Comments are closed.