Bihar People Lives Became Miserable Due To Terror Of Jackals In Begusarai More Than Five People Injured Bites – Amar Ujala Hindi News Live

घायल व्यक्ति और अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में एक बार फिर गीदड़ के आतंक से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। जहां गीदड़ ने एक साथ आधा दर्जन लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का है। जहां एक गीदड़ ने आधे दर्जन लोगों को काट-काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है।
वहीं, पालतू पशुओं पर भी गीदड़ ने जानलेवा हमला किया है। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घायलों की पहचान ताजपुर निवासी विपुल झा उनकी पत्नी सुनैना देवी पड़ोसी पुरुषोत्तम चौधरी सहित अन्य के रूप में की गई है। पीड़ित विपुल झा ने बताया कि सुबह उनकी पत्नी मवेशी को चारा देने के लिए दरवाजा खोलकर घर से बाहर निकली। उसी वक्त पहले से ही घात लगाए गीदड़ ने सुनैना देवी पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह नोचने खसोटने लगा।
सुनैना देवी की आवाज सुनकर जब विपुल झा उन्हें बचाने के लिए बाहर निकले, तब गीदड़ ने उन पर भी बुरी तरह हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में जब अन्य लोग जमा होने लगे, तब गीदड़ वहां से भाग गया तथा पास के ही एक घर में पुरुषोत्तम चौधरी उनकी पत्नी एवं अन्य लोगों पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
फिलहाल, स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि कि गीदड़ को पकड़ कर वन विभाग उसे मार दे, जिससे कि आम लोग सुरक्षित रह सकें। वहीं, आम लोगों का कहना है कि आए दिन गीदड़ एवं बंदरों की वजह से स्थानीय लोग परेशान रहते हैं तथा जानवरों के द्वारा फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया जाता है। वन विभाग को सूचना देने के बाद भी अब तक वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कि लोगों में आक्रोश भी बना हुआ है।

Comments are closed.