Bihar Police Constable Paper Leak Case Ed Raids Bihar Jharkhand West Bengal And Uttar Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live

सिपाही भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED ने आज बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एक साथ छापेमारी चल रही है। मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज इस मामले में ED की यह बड़ी कार्रवाई है। इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यदुवंशी के दानापुर स्थित जेन X अपार्टमेंट के ब्लॉक सी के 607 फ्लैट में ED ने छापेमारी कर फ्लैट को सील कर दिया है। इस सर्च ऑपरेशन के तहत बिहार और झारखंड में कुल 11 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पटना में डॉक्टर शिव नामक एक आरोपी के ठिकाने पर और झारखंड की राजधानी रांची में सिकंदर प्रसाद यादवेंद्र के आवास पर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग सिपाही भर्ती घोटाले से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। झारखंड के रांची में आरोपित सिकंदर यादवेंदु, यूपी के लखनऊ में पेपर लीक से जुड़े एजेंट और कोलकाता में प्रिंटिंग प्रेस और उसके निदेशक के घरों की तलाशी ईडी ने ली है। कोलकाता में आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गई है। ईडी सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, डिजिटल उपकरण, बैंकिंग लेन देने से जुड़े दस्तावेज आदि बरामद हुए हैं। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ईओयू की पेपर लीक में की गई कार्रवाई के बाद ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की जा रही जांच में यह कार्रवाई की है। इसमें आरोपितों के धन शोधन से जुड़े तार खंगाले जा रहे हैं।

Comments are closed.