Bihar Police: Help Bihar Police And Get Three Lakh Rupees; Reward Declared On Interstate 10 Naxalites – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार पुलिस ने इंटरस्टेट 10 कुख्यात नक्सलियों के खिलाफ एक से तीन लाख रुपए का इनाम की घोषणा की है। इनमें दो नक्सली पर तीन-तीन लाख के इनाम घोषित किए गए हैं। सभी इनामी नक्सली लंबे समय से फरार हैं। राज्य के विभिन्न जिलों की पुलिस तलाश रही है। इन नक्सलियों को कोई भी पुलिस या सामान्य नागरिक इसके संबंध में सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग करेंगे, वैसे लोगों को इनाम की राशि दी जाएगी। पुलिस मुख्यालय से 10 फरार नक्सलियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की गई है। मुख्यालय द्वारा जारी लिस्ट में सबसे ज्यादा गया जिले से है। इसके बाद औरंगाबाद झारखंड राज्य और जहानाबाद के नक्सलियों का नाम शामिल है।
इन नक्सलियों पर रखा गया है इनाम
इस संबंध में गया के सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि झारखंड राज्य के लातेहार जिला अंतर्गत बसिया टोला टेमरार का रहने वाला नक्सली दिनेश गंझु उर्फ मनोहर गंझु उर्फ सोन गंझु उर्फ किशमिश पर 3 लाख और गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कचनार गांव का रहने वाला नक्सली अखिलेश सिंह पर तीन लाख का इनाम की घोषणा की गई है। वहीं भदवार थाना के हड़ही गांव के रहने वाला जीवन लाल यादव पर 1 लाख, कोच थाना के नेवधी गांव का रहने वाला राजेश यादव बिहर यादव पर 1 लाख और मऊ थाना के घिरसिंंडी गांव का रहने वाला मुन्ना रवानी पर एक लाख का इनाम है। साथ ही औरंगाबाद जिले के गोह गांव का रहने वाला पुरूषोत्तम उर्फ नट बोल्ट उर्फ रंजन जी उर्फ सुधाकर उर्फ राम विनय, जाखिम गांव का सुनिल खन्नी और लंगुराही गांव का रहने वाला सुरेंद्र सिंह भोक्ता उर्फ लोहा पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। वहीं झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र के तरी गांव का रहने वाला नक्सली शितल यादव उर्फ साधु यादव पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है।
इन नंबरों पर दें जानकारी और पाएं इनाम
वहीं जिला पुलिस ने इन नक्सलियों के संबंध में नागरिकों को सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर 8544501022, 854450104, 8544501037, 9431822211, 9431800573, 9431800108 और 9471002166 जारी किया गया है। साथ ही वाट्स एप नंबर 9431822973 भी जारी किया गया है।

Comments are closed.