Bihar Police: Liquor And Cash Recovered In Raid At Rpf Inspector’s Residence In Motihari, Accused Absconding – Amar Ujala Hindi News Live

इंस्पेक्टर के घर से बरामद अवैध शराब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोतिहारी में तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के आवास पर मंगलवार को एएसपी शिखर गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी की गई। इस दौरान 16.5 लीटर विदेशी शराब और एक लाख रुपये नकदी बरामद की गई। नगर थाना पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्रवाई के दौरान आरोपी इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, छापामारी में घर से कुल 22 बोतल शराब बरामद हुई। इनमें से आठ बोतलें पुलिस को देख खिड़की से बाहर फेंकी गई थीं। दरअसल, एसपी स्वर्ण प्रभात को सोशल मीडिया पर एक सूचना मिली थी कि पंकज गुप्ता के घर की ऊपरी मंजिल पर शराब का अवैध कारोबार होता है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर फरार हो गए।
गौरतलब है कि एसपी द्वारा शुरू की गई वाट्सऐप शिकायत व्यवस्था के तहत लोगों से मिली सूचना के आधार पर इस छापामारी को अंजाम दिया गया है। इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के आचरण को लेकर पहले से ही संदेह व्यक्त किया जाता रहा है। उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ भी उनके संबंधों में खटास की बात सामने आई है। पुलिस अब फरार इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए आगे की छापामारी कर रही है।

Comments are closed.