Bihar Police: Police Team Attacked In Nalanda, Police Had Gone To Arrest A Warrantee, One Soldier Injured – Amar Ujala Hindi News Live
नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव में बीती रात पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इसमें सरमेरा थाना के पीएसआई अजीत कुमार ओझा को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि घटना में पांच से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। नालंदा एसपी भारत सोनी ने बताया कि मंगलवार रात को सरमेरा पुलिस एक वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए चेरो गांव पहुंची थी। पुलिस टीम का नेतृत्व पीएसआई अजीत कुमार ओझा कर रहे थे। वारंटी, लालो यादव और वीरू यादव, पर कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू (नॉन-बेलेबल वॉरंट) जारी किया था। जब पुलिस गिरफ्तारी के लिए उनके घर पहुंची, तो कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। इस विरोध के कारण पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए पीछे हटना पड़ा।
Comments are closed.