Bihar Politics Deputy Cm Vijay Sinha Says Lalu Yadav Encourages Criminals Through Tweets – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Politics:डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित अन्य लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा गुरुवार को बेगूसराय जिले में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक बार फिर लालू परिवार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, लालू यादव बस बढ़ते अपराध को लेकर खाली ट्वीट कर सकते हैं। अपराधियों को ट्वीट के माध्यम से लालू यादव प्रोत्साहित करने के सिवा उनके पास कोई प्लान नहीं है।
डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा, अपराधियों को वे लोग प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन एनडीए की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार दोनों पर कार्रवाई करेगी। आपको बताते चलें कि बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रहा है। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लालू यादव के द्वारा गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से बिहार सरकार पर हमला बोला गया है।
बताते चलें, इसी का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला है। डिप्टी सीएम बेगूसराय में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। अस्पताल के बारे में उन्होंने कहा, बेहतर सुविधा इस हॉस्पिटल से लोगों को मिलेगा। सेवा भाव के तहत डॉक्टर्स के द्वारा इस अस्पताल में गरीब लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा।

Comments are closed.