Bihar Politics It Minister Santosh Suman Said Nitish Kumar Is Not Cm Of Any Party He Is Cm Of Nda – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Politics:आईटी मंत्री संतोष सुमन बोले
नीतीश कुमार किसी पार्टी के सीएम नहीं हैं। नीतीश कुमार एनडीए के सीएम हैं। उक्त बातें गुरुवार को गया के गोदावरी स्थित आवास पर आईटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पत्रकारों से कही। वहीं, विजय कुमार सिन्हा द्वारा बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर ही अटल बिहारी वाजपेयी को संपूर्ण श्रद्धांजलि मिलेगी के बयान पर उन्होंने कहा, ऐसा नहीं कहा गया। नीतीश कुमार की सरकार की अगुवाई में कहा गया है। मामला स्लिप ऑफ टंग है। इन बातों को इतना उधेड़ना नहीं चाहिए। हम समझते हैं कि बिहार में एनडीए अटूट है। एनडीए में पांच लोग हैं, सभी साथी एकजुट हैं।

Comments are closed.