Bihar Politics Pk Public Meeting In Hisua Nawada Said Vote By Looking At Faces Of Children Not Lalu And Nitish – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Politics:नवादा के हिसुआ में पीके की जनसभा, बोले
जनसुराज यात्रा के तहत प्रशांत किशोर शुक्रवार को नवादा पहुंचे। हिसुआ प्रखंड के जीवन पब्लिक स्कूल मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में हजारों लोग जुटे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम वोट मांगने नहीं आए हैं। हमने जिस पार्टी जिस नेता के लिए काम किया, अपना कंधा लगाया वह सब आज बड़े नेता बन चुके हैं। देश में 10 राज्यों में मुख्यमंत्री बनाया।

Comments are closed.