Bihar Politics Rajya Sabha Mp Vivek Thakur Statement On Mukesh Thakur Muzaffarpur News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar Politics:राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर बोले

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है और उलूल जुलूल बात कर जानता को भ्रमित कर वोट लेना चाह रहा है। विपक्ष द्वारा आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने की बात पूरी तरह से भ्रामक है। संविधान और आरक्षण पर खतरा प्रचारित कर विपक्ष लोगों के मन में भय पैदा कर वोट लेना चाहती है। अब संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में ही सबसे ज्यादा सुरक्षित है।
विपक्ष के पास प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव में कोई मुद्दा ही नहीं है। मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से संविधान और आरक्षण सुरक्षित रहेगा, लेकिन भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति करने वाले विपक्ष का भविष्य खतरे में आ जायेगा। विवेक ठाकुर ने आगे कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पूर्ण रूप से पहुंच रही है। मोदी जी जो बोलते हैं वो करते हैं। वर्ष 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से जो बदलावों का सिलसिला शुरू हुआ वह लगातार जारी है। चाहे धारा 370 हटाने की बात हो या श्रीराम मंदिर निर्माण हो मोदी जी शत प्रतिशत अपने सभी वादों को पूरा किए हैं।

Comments are closed.