Bihar: Racket Was Running In The House Of Retired Inspector In Motihari, Police Caught 3 Including A Woman. – Amar Ujala Hindi News Live

क्राइम।
– फोटो : freepik
विस्तार
मोतिहारी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बिहार पुलिस से सेवानिवृत्व हुए दरोगा एसएन शर्मा अपने ही घर में गंदा काम करवा रहे थे। पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची हैरान रह गई। घर से दो महिला और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए। मोतिहारी पुलिस ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी मधु कुमारी व मो वसीम फिरोज के नेतृत्व मे मोतिहारी मे सेक्स रैकेट का उदभेदन किया गया है। इस मामले में रिटायर्ड दारोगा एस एन शर्मा, बबिता कुमारी और चांद तारा खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दोनों महिलाओं ने अपना नाम गलत बताया
पुलिस के अनुसार, यह छापेमारी मोतिहारी शहर के रेल लाइन के किनारे अगरवा मुहल्ले में मंगलवार शाम की गई। पुलिस को इस सेक्स रैकेट की सूचना मिली थी और इस आधार पर कार्रवाई की गई। घर का दरवाजा बंद था। खटखटाने पर दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस पीछे से घर मे घुस गई। वहां एक घर में रिटायर्ड दारोगा एस एन शर्मा के साथ एक महिला थी जो खुद को उनकी पत्नी बता रही थी। इसने अपना गलत नाम भी बताया। दूसरे कमरे मे एक और महिला मिली जो अपने को रिटायर्ड दरोगा का किराएदार बता रही थी। इसने भी अपना नाम गलत बताया।
महिला ने विरोध किया तो पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने इस दौरान एसएन शर्मा के घर की तलाशी ली तो वहां से भारी संख्या मे कंडोम व आपत्तिजनक दवाओं को पाया। वही किराएदार कहने वाली महिला के घर की तलाशी ली गई तो वहां से भी भारी संख्या मे कंडोम, अश्लील किताब और कई शक्तिवर्धक दवा बरामद की। इस तलाशी का खुद को किराएदार कहने वाली महिला ने विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वह अगरवा बलुआ गुमटी के समीप की रहने वाली है। पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान पुलिस को बैंक ऑफ़ बरौदा के दो चेक भी इनके घर से बरामद हुए। इस पर विकास तिवारी नाम के युवक के हस्ताक्षर हैं। एक चेक में एक लाख तो दूसरा चेक में दो लाख रुपए भरे गए हैं। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ किया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

Comments are closed.