Bihar: Rain Alert In Many Districts Including Patna, Gaya, Bhagalpur, Chances Of Getting Relief From Humid – Amar Ujala Hindi News Live

पटना में आज बारिश का अलर्ट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पटना, गयाा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, बक्सर, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय समेत आसपास के इलाकों में बारिश के आसार हैं। इधर, पटना में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। बुधवार को हल्की बारिश हुई लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग की मानें तो पटना में अब तक औसत से 47 प्रतिशत कम बारिश हुई है। यहां 24 जुलाई तक औसतन 381.1 एमएम बारिश होनी चाहिए थी। लेकिन, महज 203.1 एमएम बारिश ही हुई है।
Trending Videos
इन जिलों में कम बारिश हुई
इसी तरह सहरसा में 53 प्रतिशत, मधुबनी में 51 प्रतिशत, सारण में 52 प्रतिशत, दरभंगा में 50 प्रतिशत, भभुआ में 45 प्रतिशत, वैशाली में 52 प्रतिशत, समस्तीपुर में 54 प्रतिशत और रोहतास में 46 प्रतिशत कम बारिश हुई। वहीं किशनंगज, चंपारण, सीवान, पटना आसपास, भागलपुर, गया, कैमूर, औरंगाबाद, जमुई, रोहतास, बांका, बेगूसराय और नालंदा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

Comments are closed.