Bihar: Replica Of 7 Wonders Of World Will Be Built In Silaunja Near Bodh Gaya, Rs 14.85 Crore Will Be Spent – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार पर्यटन विभाग राज्य के विभिन्न हिस्सों में पारंपरिक पर्यटन के साथ अनुभव आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने का सतत कार्य कर रहा है। इस सिलसिले में बोधगया के पास सिलौंजा में पर्यटन का नया आकर्षक केंद्र बनाने के उद्देश्य से ‘सेवन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड’ की प्रतिकृति (Replica) बनाने का निर्णय पर्यटन विभाग ने किया है। पर्यटन विभाग ने इसके निर्माण के लिए 14.85 करोड़ रुपये राशि की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
Trending Videos
योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत गीजा का पिरामिड, रोम का कोलोसियम, भारत का ताज महल, चीन की महान दीवार, जॉर्डन का पेट्रा, चिली का मोल और ब्राजील का क्राइस्ट ऑफ रिडीमर की प्रतिकृति निर्माण तथा अन्य पर्यटकीय संरचनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
संरचनाओं के निर्माण के तहत सिलौंजा सेवन वंडर्स पर्यटन स्थल का आधारभूत विकास कार्य, लाइटिंग और पाथ-वे आदि का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना की कार्यकारी एजेंसी वन प्रमंडल गया होगी, जिनके द्वारा योजना को आगामी 24 महीने में पूर्ण किया जाएगा।
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि बोधगया के पास सिलौंजा में लगभग 40 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह पर्यटन स्थल न केवल बौद्ध परिपथ में शामिल बोधगया आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक बल्कि गयाजी में विष्णुपद मंदिर के दर्शन-पूजन के साथ पितरों के तर्पण के लिए आने वाले दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का नया केंद्र होगा।
उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल का न केवल विकास होगा, बल्कि लोगों के लिए रोजगार सृजन के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

Comments are closed.