Bihar: Rjd Mla Vijay Samrat Supported Public Satyagraha For Stopping Of Express Trains At Sheikhpura Junction – Amar Ujala Hindi News Live

धरने में शामिल हुए राजद विधायक विजय सम्राट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शेखपुरा रेलवे जंक्शन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ का जन सत्याग्रह आंदोलन जारी है। चौथे दिन शनिवार को राजद विधायक विजय सम्राट ने भी अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया।
विधायक विजय सम्राट ने कहा कि शेखपुरा, नालंदा, नवादा, लखीसराय और जमुई के सैकड़ों गांवों के लोग इस स्टेशन का उपयोग करते हैं। यहां कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान और जैन धर्मस्थल भी हैं, जहां बड़ी संख्या में छात्र और श्रद्धालु आते हैं। अगर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव हो, तो यात्रियों को सुविधा होगी। खासकर व्यवसायी वर्ग को इसका अधिक फायदा मिलेगा। उन्होंने लोगों से इस जन सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने की अपील की है ताकि जल्द से जल्द शेखपुरा जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो सके।
विधायक विजय सम्राट ने कहा कि दानापुर रेल मंडल के किऊल-गया रेलखंड पर स्थित इस जंक्शन पर वंदे भारत सहित अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव न होने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि शेखपुरा जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्राचार किया है।
वहीं, दैनिक रेल यात्री संघ और अन्य नेताओं ने कहा कि रेलवे अधिकारियों को वार्ता करनी होगी, अन्यथा आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे रेल रोको आंदोलन करेंगे। आंदोलनकारियों ने कहा कि वे इस मुद्दे पर ठोस कदम उठने तक आंदोलन जारी रखेंगे।

Comments are closed.