Bihar: Rjd Party Mla Reet Lal Yadav Husband Wife Statement Against Patna Bihar Police Plan To Trap And Murder – Amar Ujala Hindi News Live
राजद विधायक और उनकी पत्नी ने पटना पुलिस और बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उनका कहना है कि बिहार पुलिस मुझे फंसने की साजिश रची रही है। मेरे घर में AK-47 और AK-56 जैसे हथियार को रखकर मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 6 महीने के प्रशासनिक कार्रवाई को देखते हुए मुझे यह भी आशंका है कि मेरे विरोधियो के द्वारा कूटनीति कर के मेरी हत्या भी साजिश की जा रही है।

Comments are closed.