Bihar: Road Accident On Atal Path In Patna, One Person Died; Hit By A Speeding Car, Bihar Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live

सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के अटल पथ पर एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के राजीव नगर के पास हुआ। घटना के अनुसार, तेज रफ्तार कार ने दो को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने दुर्घटना की स्थिति का जायजा लिया और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे ने अटल पथ पर तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को एक बार फिर उजागर किया है।

Comments are closed.