Bihar Road Accident Teacher Returning From School In Muzaffarpur Dies In Road Accident Crushed By Auto – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jan 17, 2025 {“_id”:”67892ec0d1deaf0f4606ec76″,”slug”:”bihar-road-accident-teacher-returning-from-school-in-muzaffarpur-dies-in-road-accident-crushed-by-auto-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar Road Accident: स्कूल से लौट रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत, ऑटो से उतरने के बाद वाहन ने कुचला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} मृतका – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Haryana: Ex-servicemen Can Start Protest Again In Delhi For… Jul 1, 2024 Maharashtra Politics Uddhav Not Cm Face Chavan Dashed Hopes… Aug 12, 2024 विस्तार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रही एक शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया और इसे लेकर खूब विरोध प्रदर्शन किया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बताया जा रहा है कि शिक्षिका जिले की एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी और शाम को अपने बच्चों को पढ़ाकर लौट रही थी। इसी दौरान एक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों तक सड़क मार्ग को जाम कर दिया और विरोध व्यक्त किया। मृतका की पहचान गजाला पानापुर थाना क्षेत्र की रूही फातमा (40) के रूप में हुई है, जो कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा के मुधुबन गांव के स्कूल में तैनात थी और देर शाम को अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सड़क को पार करने के दौरान में घटना घटी। घटना को लेकर मृतका शिक्षिका के परिजन मो. इकबाल ने कहा है कि भाभी की हर दिन पढ़ाकर घर आती थी। आज देर शाम वो घर लौट रही थी और इसी बीच में एक मिक्सचर मशीन वाली गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया, जिसके बाद से मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी बैक हो रही थी, पीछे टीचर ऑटो से उतरी थी और वाहन चालक मौके से भागने में सफल रहा। यह जिले के घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के खरिका चौक NH-27 की है। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहीं पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया। मामले को लेकर पानापुर थाने के प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया है कि पिपराहा की निवासी एक शिक्षिका अपने स्कूल से देर शाम को लौट रही थी। इसी दौरान ऑटो से उतरने के दौरान हादसा हो गया है और उसमें उसी मौत हो गई थी। इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया था। लेकिन लोगों को समझाकर शांत कराया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। Source link Like0 Dislike0 22505200cookie-checkBihar Road Accident Teacher Returning From School In Muzaffarpur Dies In Road Accident Crushed By Auto – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.