Bihar Road Accident Two Friends Returning Home After Worshipping Muzaffarpur Met With An Accident One Died – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jan 1, 2025 {“_id”:”6775275a0c74e1ee41038e42″,”slug”:”bihar-road-accident-two-friends-returning-home-after-worshipping-muzaffarpur-met-with-an-accident-one-died-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar Road Accident: पूजा कर घर लौट रहे दो दोस्त हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} मृतक युवक और जेसीबी – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Bihar News : Rjd Party Lalu Yadav Targeted Delhi Bjp Bihar… Feb 13, 2025 Rohtak: रजबाहा टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, ग्रामीनों ने… Jul 28, 2023 विस्तार मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दिया, जिसमें एक की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जेसीबी चालक और एक कर्मी को मौके से पकड़ा और जमकर पिटाई की। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं, इस घटना से नाराज होकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्टेशन रोड के पास की बताई गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जेसीबी को तोड़ दिया और उस पर रखे हुए सामान को तोड़कर नाराजगी जताया। घटना में मृतक की पहचान ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाऊदपुर कोठी निवासी बबलू सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार के रूप में किया गया है। निखिल दोनों एक साथ में पढ़ाई करते थे और आज नए साल को लेकर दोनों गरीबनाथ मंदिर में पूजा कर लौट रहे थे। इसी क्रम में जेसीबी ने रौंद डाला। स्थानीय लोगों ने कहा, नशे की हालत में था चालक घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि इसके पूर्व भी शहर में जेसीबी गाड़ी के चलाने वाले के द्वारा कई पूर्व में घटना हो चुकी है। लेकिन इस पर कोई लगाम नहीं लगाई जा सकी है। स्मार्ट सिटी के कार्य को लेकर पूर्व में कई लोग हादसे के शिकार हो चुके हैं। नगर निगम के द्वारा इस दौरान कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इसके साथ-साथ ही सड़क पर जिस तरह से तेजी से चलाया जाता है, यह हादसे को लगातार निमंत्रण देती है और ये भी एक यही कारण है कि घटना हुई है। हर दिन कोई न कोई लोग हादसे का शिकार होता है और उसकी जान जाती है। यही नहीं जो चालक है, वो नशे का सेवन कर वाहन चलाते हैं, जिसके कारण ज्यादातर घटना घटती है। पुलिव ने बताया, हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा घटना को लेकर मौके पर पहुंचे नगर थाना के एसएचओ शरत कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जेसीबी की टक्कर में घटना घटी है। शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। मामले की जांच किया जा रहा है और इस मामले में आरोपित जेसीबी के चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। Source link Like0 Dislike0 21616400cookie-checkBihar Road Accident Two Friends Returning Home After Worshipping Muzaffarpur Met With An Accident One Died – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.