Bihar Road Accident Two People Died In Separate Road Accidents In Sasaram – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On May 7, 2025 यह भी पढ़ें भोजपुरी छोरी ने बढ़ाया ‘पुष्पा राज’ का स्वैग,… Nov 19, 2024 क्या आपके मुंह से आती है बदबू? जानें किस विटामिन की हो सकती… Jan 19, 2025 रोहतास जिले के दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई है। पहली घटना नोखा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां आरा-सासाराम पथ पर सत्तरबीगहवा के समीप एक चलती ऑटो से गिरकर घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के तराड़ गांव निवासी 55 वर्षीय रामप्रवेश राम के रूप में हुई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बताया जाता है कि मृतक रामप्रवेश राम ऑटो पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चेनारी जा रहे थे। तभी आरा-सासाराम पथ पर सत्तरबीगहवा के समीप वे अचानक ऑटो से नीचे गिर गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नोखा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया और ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें: हमले से पहले करें मॉक ड्रिल, डीएम और एसपी ने दिए निर्देश; बताया-क्या करें क्या न करें वहीं, दूसरी घटना भी नोखा थाना क्षेत्र में ही घटित हुई। घटना के संदर्भ में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि नोखा निवासी उनके भाई सुरेंद्र राय मंगलवार को ट्रैक्टर पर सवार होकर ईंट लाने के लिए सासाराम जा रहे थे। तभी आरा-सासाराम पथ पर पेनार गांव के समीप एक बेकाबू कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 42 वर्षीय सुरेंद्र राय ट्रैक्टर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना में कार सवार व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है और घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नोखा थाने की पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस शव का कराया गया पोस्टमॉर्टम वहीं, नोखा थाना क्षेत्र में हुए दोनों सड़क हादसों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। Source link Like0 Dislike0 27023400cookie-checkBihar Road Accident Two People Died In Separate Road Accidents In Sasaram – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.