Bihar Road Accident Two Youths Died In Collision Between Bike And Bus In Gopalganj Third Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live
अपनी चचेरी बहन की शादी का कार्ड बाटने बाइक से जा रहे युवक के चचेरे भाई तथा बड़े भाई के साले की बस से टक्कर हो जाने के कारण मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतकों में गोपालगंज जिले के विजयीपुर गांव के हरेंद्र राम का लड़का राजेश राम उर्फ नेचर तथा घायल के बड़े भाई के साला प्रभुराम है। जो पड़ोस के उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के भटनी थाने के खोरीबारी रामपुर गांव के राम प्रसाद राम का लड़का है। घायल का नाम विकास राम है, जो विजयीपुर के हरेराम राम का लड़का है।
