Bihar Road Accident Two Youths Of Gopalganj Returning From Manglik Program Died In Road Accident – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Nov 21, 2024 यह भी पढ़ें नूंह में बवाल:पानीपत के युवक को गोली लगने की सूचना, विहिप के… Aug 1, 2023 Salary And Pension Credited To Employees And Pensioners… Oct 29, 2024 {“_id”:”673eeac30f08af8f67049fd8″,”slug”:”bihar-road-accident-two-youths-of-gopalganj-returning-from-manglik-program-died-in-road-accident-2024-11-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar Road Accident: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: अरविंद कुमार Updated Thu, 21 Nov 2024 01:39 PM IST मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे गोपालगंज के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक और क्षतिग्रस्त बाइक – फोटो : अमर उजाला विस्तार गोपालगंज जिले में भोरे थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव निवासी दो युवकों की मौत बुधवार की रात सड़क हादसे में हो गई। मांगलिक कार्यक्रम से लौटते वक्त दोनों की बाइक भिंगारी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बिलरूआ गांव निवासी दिवंगत पृथ्वीनाथ यादव का पुत्र अरविंद यादव और शैलेश यादव का पुत्र विकास यादव बुधवार की शाम एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार में गए हुए थे। मांगलिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान भिंगारी पेट्रोल पंप के पास दोनों की भीषण दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि अपाची बैंक के परखच्चे उड़ गए थे। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खामपार थाने की पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी में जुटी हुई है। मौत की सूचना गांव में मिलते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। Source link Like0 Dislike0 19256100cookie-checkBihar Road Accident Two Youths Of Gopalganj Returning From Manglik Program Died In Road Accident – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.