Bihar Road Accident Woman Dies In Nalanda Brother Son Injured Man Dies Due To Lack Of Treatment Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बाइक सवार को अज्ञात ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्ट बीघा कल्याणपुर के बीच यात्री सेड के समीप का है। मृतका की पहचान पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी सुधीर यादव की (45) वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है। जबकि इस हादसे में महिला का पुत्र और भाई जख्मी हो गया है।

Comments are closed.