Bihar : Rojgar With Ankit Online Compititive Classes Patna Bihar News Ankit Bhatia Online Class – Amar Ujala Hindi News Live
कोरोना काल में जब सब कुछ बंद हो गया तब मुख्य परेशानी बच्चों की पढ़ाई को लेकर हुई। उसी समय ऑनलाइन क्लास की शुरुआत हुई, इसके बाद लगातार इसका विस्तार होता चला गया। आज स्थिति यह है कि अधिकांश बच्चे बिहार पुलिस प्रतियोगी परीक्षा से लेकर बीपीएससी तक की परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन करने लगे हैं। आज के समय में ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली संस्थाओं में एक नाम काफी प्रचलित हो रहा है – रोजगार विथ अंकित। शुक्रवार को बापू सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें, हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
