Bihar: Samastipur’s Motipur Panchayat Mukhiya Prema Devi Will Be Honored By Pm Modi, Will Get National Award – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 24, 2025 यह भी पढ़ें जन्माष्टमी की तारीख को लेकर न हों भ्रमित Aug 16, 2022 Indore News: Indore Railway Station Will Be Ready By… Feb 6, 2025 बिहार के समस्तीपुर जिले की रोसड़ा प्रखंड की मोतीपुर पंचायत ने एक बार फिर अपने विकास कार्यों से राष्ट्रीय पटल पर परचम लहराया है। पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है। यह सम्मान उन्हें 24 अप्रैल को मधुबनी में आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं क्लाइमेट एक्शन विशेष श्रेणी में देशभर से हुआ चयन मोतीपुर पंचायत को क्लाइमेट एक्शन विशेष पंचायत पुरस्कार के लिए बिहार से अकेले चुना गया है। इस श्रेणी में देशभर से केवल तीन पंचायतों को चयनित किया गया है, एक-एक प्रतिनिधि महाराष्ट्र, कर्नाटक और बिहार से। यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण, हरित विकास और जलवायु अनुकूल योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। यह भी पढ़ें- PM Modi in Bihar: कल पीएम मोदी आएंगे बिहार, लेकिन बदला रहेगा कार्यक्रम का रूप; पहलगाम हमले का दिखेगा असर अन्य श्रेणियों में भी देशभर से हुआ पंचायतों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आत्मनिर्भर पंचायत पुरस्कार के लिए तेलंगाना, ओडिशा और आंध्र प्रदेश, जबकि पंचायत क्षमता निर्माण सर्वोत्तम संस्थान पुरस्कार के लिए केरल, उड़ीसा और असम की पंचायतों को चुना गया है। इन सभी पुरस्कारों का वितरण मधुबनी में आयोजित प्रधानमंत्री की सभा में ही किया जाएगा। पंचायती राज मंत्रालय ने जारी किया पत्र इस सम्मान की पुष्टि भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा की गई है। मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार डॉ. विजय कुमार बेहेरा द्वारा जारी पत्र में सम्मानित जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रण भेजा गया है। इधर, मोतीपुर पंचायत को यह राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। पंचायतवासी, जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी वर्ग मुखिया प्रेमा देवी को बधाइयां दे रहे हैं। लोग इसे पंचायत की वर्षों की मेहनत और योजनाबद्ध विकास कार्यों का फल मान रहे हैं। समाजसेवी रंजीत सहनी की भूमिका भी रही अहम मुखिया प्रेमा देवी के साथ-साथ उनके पति समाजसेवी रंजीत सहनी का योगदान भी पंचायत के विकास में महत्वपूर्ण रहा है। दोनों ने मिलकर पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया और इसे धरातल पर उतारने में सफलता हासिल की। यह भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में बनेगा एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, पीएम मोदी 24 अप्रैल को करेंगे वर्चुअल शिलान्यास पहले भी मिल चुके हैं कई राष्ट्रीय पुरस्कार यह पहला मौका नहीं है जब मोतीपुर पंचायत और मुखिया प्रेमा देवी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला हो। उन्हें पूर्व में बाल हितैषी एवं स्वास्थ्य पंचायत पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत पुरस्कार, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार, स्वच्छता ही सेवा पुरस्कार सहित कई अन्य सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सैनिटेशन सर्टिफिकेट, यशस्वी मुखिया अवार्ड और अटल अवार्ड से भी नवाजा गया है। Source link Like0 Dislike0 26267800cookie-checkBihar: Samastipur’s Motipur Panchayat Mukhiya Prema Devi Will Be Honored By Pm Modi, Will Get National Award – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.