Bihar Samrat Chaudhary Slams Congress On Ambedkar Insult – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 15, 2025 बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण और संत रविदास सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहेब का लगातार अपमान किया है। उन्होंने 1950 का उल्लेख करते हुए कहा कि जब बाबा साहेब संविधान का निर्माण कर रहे थे, तब कांग्रेस ने आरक्षण का विरोध किया और पंडित नेहरू ने पत्र लिखकर आरक्षण ना देने की बात कही थी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 1974 में जब सामाजिक क्रांति आई, तभी देश को असली आज़ादी मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव जैसे नेता भी बाद में उन्हीं शक्तियों की गोद में चले गए, जिनसे सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी गई थी। राजद से नहीं आई माफी सम्राट चौधरी ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर बाबा साहेब का अपमान करने वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है, लेकिन राजद की ओर से अब तक कोई माफी नहीं मांगी गई। उन्होंने कहा कि एक तरफ लालू यादव बाबा साहेब का अपमान करते हैं, वहीं तेजस्वी यादव घमंड में हैं। दलित उत्थान को समर्पित योजनाएं उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा ‘अंबेडकर समर्थ योजना’ चलाई जा रही है। साथ ही, आयुष्मान भारत, हर घर नल जल, पक्के मकान, बिजली कनेक्शन जैसी योजनाएं समाज के सबसे कमजोर वर्गों को सशक्त बना रही हैं। यह भी पढ़ें: 50 साल के शख्स का शव मिलने से हड़कंप, पार्टी में गया था, वापस नहीं लौटा; मौसेरे भाई पर लगा आरोप भारत बनेगा ‘सोने का शेर’ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विज़न की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत ‘सोने की चिड़िया’ नहीं बल्कि ‘सोने का शेर’ बनेगा जो पूरी दुनिया में गर्जेगा। बिक्रमगंज में पीएम द्वारा 50 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात का भी जिक्र किया। रोजगार और बजट में बड़ा दावा सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले बिहार का बजट 6 हजार करोड़ था, जो अब बढ़कर तीन लाख 17 हजार करोड़ हो गया है। उन्होंने 15 अगस्त तक 50 लाख लोगों को रोजगार देने का भी दावा किया, जिसमें 12 लाख सरकारी नौकरी और 38 लाख स्वरोजगार के अवसर शामिल हैं। चुनाव के लिए समर्थन की अपील कार्यक्रम में उन्होंने चेनारी से एनडीए उम्मीदवार मुरारी प्रसाद गौतम के लिए लोगों से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब और संत रविदास को मानने वालों का आशीर्वाद एनडीए को मिल रहा है। कांग्रेस ने बाबा साहेब का किया अपमान: दिलीप जायसवाल कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया। यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद भी उन्हें दिल्ली में दो गज जमीन तक नहीं दी गई और उनकी पत्नी से शव ले जाने के लिए हवाई किराया वसूला गया। कार्यक्रम में मंत्री जमा खान, संतोष सिंह, मोहनिया विधायक संगीता देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। यह भी पढ़ें कर्क सहित 6 राशियों का भाग्य बदल देंगे वृद्धि और सर्वार्थ… Dec 29, 2024 Massive Fire Five Shops And Seven Residential Houses Were… Dec 13, 2024 Source link Like0 Dislike0 28935000cookie-checkBihar Samrat Chaudhary Slams Congress On Ambedkar Insult – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.