Bihar School Closed: Due To Cold, Orders For School Closure In Many Districts Including Motihari, Gopalganj – Amar Ujala Hindi News Live

मंगलवार ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में सभी जिलों में सुबह-सुबह घने कोहरे ने राहगीरों को परेशान कर दिया। वहीं सर्द पछुआ हवा ने ठिठुरन और बढ़ा दी। पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज, पूर्णिया, भागलपुर, गया समेत कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी अगले दो दिनों तक ठंड बढ़ने की बात कही है। ऐसे में पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिला प्रशासन ने अपने अपने जिलों के सरकारी और निजी स्कूल को आठवीं कक्षा बंद रखने का आदेश दिया है। संभावना है कि पटना समेत अन्य जिलों के डीएम भी जल्द ही स्कूल बंद होने के आदेश जारी कर दें।

Comments are closed.