Bihar: School Student Kidnapped In Nalanda On The Pretext Of Picking Up A Handkerchief – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Mar 22, 2025 0 यह भी पढ़ें PM मोदी ने अमेरिका में भारत के डेवलपमेंट पर की बात, बोले-… Sep 23, 2024 Jhunjhunu News: Son Dies In Attack With Sharp Weapon,… Aug 13, 2024 बिहार के नालंदा जिले में एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना लहेरी थाना क्षेत्र के चुन्नीलाल मॉल के पास की है। अपहृत छात्र की पहचान मुरारपुर निवासी विवेकानंद प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। हालांकि, कुछ ही समय बाद बच्चा अपने ननिहाल से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं रुमाल उठाने के बहाने किया गया अपहरण पीड़ित छात्र की बहन लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि वह अपने भाई अभिषेक के साथ स्कूल जा रही थी। तभी चुन्नीलाल मॉल के पास एक बोलेरो पर सवार व्यक्ति ने अभिषेक से रुमाल उठाने को कहा। व्यक्ति ने यह दावा किया कि उसका पैर टूटा हुआ है। अभिषेक ने मना किया तो आरोपी जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर ले गया। लक्ष्मी ने बताया कि जब दूसरा आरोपी उसे पकड़ने की कोशिश करने लगा, तो वह दांत काटकर वहां से भाग निकली। पढ़ें; व्यवसायी को घर से बुलाकर मार डाला, हाइवे किनारे मिला शव; सीवान में हत्या से सनसनी ननिहाल पहुंचा बच्चा बच्चा किसी तरह से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर मुढारी के पास अपने ननिहाल पहुंच गया। अभिषेक के मामा मुन्ना कुमार ने आरोप लगाया कि इस अपहरण में उनकी पत्नी का हाथ हो सकता है, क्योंकि दोनों के बीच कुछ समय से संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। पुलिस कर रही जांच एसडीपीओ सदर नुरुल हक ने बताया कि लहेरी थाना क्षेत्र के मघड़ा मार्केट के सामने से छात्र को बोलेरो से उठा ले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और बच्चे के ननिहाल में होने की जानकारी प्राप्त की। उसे वहां से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। फिलहाल बच्चे से पूछताछ की जा रही है और परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। आवेदन मिलने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। Source link Like0 Dislike0 26292200cookie-checkBihar: School Student Kidnapped In Nalanda On The Pretext Of Picking Up A Handkerchief – Amar Ujala Hindi News Liveyes