Bihar: Security Guards Seen Collecting Blood Samples Of Patients In Madhepura Sadar Hospital, Cs Investigating – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar News:सदर अस्पताल में मरीजों का ब्लड सैंपल कलेक्ट करता दिखा सिक्योरिटी गार्ड, सीएस ने कहा
Madhepura News: लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। तैनात गार्ड को टेक्नीशियन की भूमिका में कई बार काम करते देखा गया है। जबकि पैथालॉजिकल लैब के संचालन के लिए एक एमडी लेवल के डॉक्टर व पांच टेक्नीशियन बहाल हैं। जिसका काम ब्लड लेना व मशीन पर जांच करना है।

Comments are closed.