Bihar Sharif News: Huge Fire In Mobile Hub; Fierce Flames Caused Loss Of Lakhs, Four Shops Completely Burnt – Amar Ujala Hindi News Live

घटनास्थल पर आग बुझाने की कोशिश करते दमकल कर्मी और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार शरीफ के व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र रामचंद्रपुर स्थित मोबाइल हब (चाइना मार्केट) में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आई तीन मंजिला इमारत में स्थित करीब 40 दुकानों में से चार दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
बचाव कार्य में आईं मुश्किलें
जानकारी के मुताबिक, सुबह की सैर पर निकले स्थानीय लोगों ने मार्केट से धुआं निकलते देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
मार्केट के अंदर संकीर्ण रास्ते और आसपास की दुकानों की मौजूदगी के कारण बचाव कार्य में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
लाखों का हुआ नुकसान
प्रभावित इमारत के पहले और दूसरे तल पर स्थित फाइनेंस कार्यालय और बैंक की शाखाएं हैं। हालांकि अभी तक दोनों ही कार्यालय सुरक्षित हैं। वहीं, मोबाइल रिपेयरिंग और संबंधित सामान की दुकानों में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और दमकल के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। साथ ही, आसपास की दुकानों के मालिक अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने में जुटे हैं। वहीं, इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में मायूसी छा गई है। कई दुकानदारों का कहना है कि इस आग से उनका पूरा जीवन बर्बाद हो गया है।

Comments are closed.