Bihar Sharif: Two Children Died After Drowning In A Pond, Family Members In Turmoil – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते मृत बच्चों के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहारशरीफ में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे परिजनों में मातम छा गया। यह घटना नगर थानाक्षेत्र के टिकुलीपर स्थित तालाब में हुई, जहां सिक्के निकालने के दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान नगर थानाक्षेत्र के अम्बेर सिरिस्तर निवासी सुरेंद्र यादव के बेटे शिवम कुमार (11) और लहेरी थानाक्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी सागर पांडे के बेटे आदित्य कुमार (9) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आदित्य अपने ननिहाल टिकुलीपर आया था।
कैसे हुआ हादसा?
परिजनों ने बताया कि बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे पानी में चले गए। पास में मौजूद लोग जब तक उन्हें बाहर निकाल पाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे तालाब में विसर्जित लक्ष्मी और गणेश प्रतिमाओं के साथ बहाए गए सिक्कों को निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उनकी जान चली गई।
गहराई बनी हादसे का कारण
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि टिकुलीपर तालाब का सौंदर्यीकरण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया गया था। हालांकि तालाब की गहराई अधिक है और सीढ़ियों को उचित स्तर पर नहीं बनाया गया है, जिससे बच्चों के लिए यह खतरनाक साबित हुआ। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने टिकुलीपर के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया।
नगर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फिर दोनों बच्चों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.