Bihar Sitamarhi News Pickup Hit Person And Scorpio Crushed His Head Vegetable Vendor Told Story Of Accident – Amar Ujala Hindi News Live
सीतामढ़ी जिले से होकर गुजरने वाले पुपरी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें एक 40 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना यदुपट्टी और बहेरा गांव के बीच की है। मृतक की पहचान बहेरा जाहिदपुर निवासी राधे पासवान के 40 वर्षीय पुत्र राजाराम पासवान के रूप में की गई है।
