Bihar Stf Caught Criminal With Bounty Of 50 Thousand In Saharsa Two Pistols And Five Live Cartridges Recovered – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस गिरफ्त में बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर सहरसा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमरी बख्तियारपुर थाना और सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के तुलसियाही नदी बांध से 50 हजार के इनामी अपराधी उदीश यादव को उसके एक सहयोगी राजेश कुमार के साथ गिरफ्तार कर सहरसा पुलिस को सुपुर्द किया। कुख्यात अपराधी उदीश यादव और उसके सहयोगी पर लूट एवं ऑर्म्स एक्ट सहित कई कांड पूर्व से दर्ज हैं।
वहीं, उसके निशानदेही पर पुलिस ने सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भतौनी निवासी रामनरेश साह के घर छापेमारी की, जिसमें रामनरेश साह फरार पाया गया और घर की तलाशी में घर से दो देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि वह कई कांडों में फरार चल रहा था। एडीपीओ ने बताया कि उदीश यादव पर सिमरी बख्तियारपुर थाना में विभिन्न संगीन धाराओं के तहत छह तो राजेश कुमार पर भी सिमरी बख्तियारपुर थाना में छह से अधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि ऑर्म्स बरामदगी को लेकर पुनः एक नया कांड दर्ज किया गया है। दोनों गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तो फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई इनामी अपराधी एसटीएफ की रडार पर हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

Comments are closed.