Bihar: Students From Remote Areas Will Not Have To Go To Bodh Gaya, Aurangabad Magadh University Branch Opened – Amar Ujala Hindi News Live

औरंगाबाद में खुली मगध विश्वविद्यालय की ब्रांच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद और आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को अब किसी कार्य के लिए बोधगया की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उनके लिए अच्छी खबर यह है कि मगध विश्वविद्यालय ने हजारों छात्रों की चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज में विश्वविद्यालय का न केवल शाखा कार्यालय खोल दिया है, बल्कि इसका संचालन भी आरंभ हो गया है। औरंगाबाद में मगध विश्वविद्यालय की शाखा खुलने से अब छात्रों को पंजीकरण, नामांकन, प्रमाण पत्र में संशोधन अथवा विश्वविद्यालय स्तर के किसी भी कार्य के लिए बोधगया जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज परिसर में ही इन सभी समस्याओं का समाधान संभव होगा।

Comments are closed.