Bihar Team Dominated Wushu Game In 68th National School Sports Competition 2024 Muzaffarpur Won Three Medals – Amar Ujala Hindi News Live

जीते तीन मेडल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के वूशु खिलाड़ी ने एक बार फिर से अपना दबदबा बनाया है। 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में बिहार के खिलाड़ी ने कुल तीन मेडल जीते हैं। आपको बता दें कि त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में नौ से 13 दिसंबर की शाम तक के आयोजन किया गया। इसमें पूरे भारत से लगभग 43 टीम, जिसमें विभिन्न राज्य तथा अलग-अलग बोर्ड ने भाग लिया। इसमें कुल 700 से अधिक खिलाड़ी पहुंचे थे और इस प्रतियोगिता में बिहार वुशू टीम ने तीन पदक अपने नाम कर बिहार का नाम गौरवान्वित किया, जिसके बाद एक बार फिर से सूबे का नाम ऊंचा हो गया है।

Comments are closed.