Bihar: Tent House Owner Beats 15-year-old Employee To Death After Generator Breaks Down In Khagaria – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Jun 3, 2025 यह भी पढ़ें एक्टिंग के लिए छोड़ दी पढ़ाई, आखिरी सांस तक किया काम, कैसे… May 18, 2025 Himachal Pradesh:हिमाचल की मदद के लिए आगे आए बौद्ध धर्मगुरु… Jul 12, 2023 खगड़िया जिले के विद्याधर नगर इलाके में सोमवार देर रात एक अमानवीय घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। मथुरापुर गांव में संचालित एक टेंट हाउस के मालिक पर अपने ही कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। मृतक की पहचान रूपेश के रूप में हुई है, जो पिछले 15 वर्षों से मनोज टेंट हाउस में कार्यरत था। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं परिजनों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब रूपेश ठेले से जनरेटर उतार रहा था। इस दौरान मशीन गिरकर टूट गई। इसी बात पर नाराज़ होकर टेंट हाउस मालिक मनोज ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पत्नी गुंजन देवी के अनुसार, पिटाई के बाद रूपेश को गंभीर हालत में खगड़िया से भागलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पीठ, सीने और पेट पर गंभीर जख्म हैं। पेट पर कट के निशान भी पाए गए हैं। लोगों ने आशंका जताई है कि चमड़े के बेल्ट या मशीन के किसी हिस्से से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कोई दरिंदा ही इस तरह से किसी की जान ले सकता है। पढ़ें: किराना दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख से अधिक का नुकसान; स्थानीय लोगों की मदद से पाया गया काबू तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, न्याय की मांग रूपेश की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है। उसके तीन छोटे बच्चे हैं, एक बेटा और दो बेटियाँ, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। गांव में आक्रोश फैल गया है और स्थानीय लोगों ने टेंट हाउस मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह केवल एक दुर्घटना थी, जिसे मालिक ने हत्या में बदल दिया। टाउन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। सोमवार रात करीब 11 बजे प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है। आरोपी पक्ष का बचाव, नशे की आदत का लगाया आरोप वहीं, आरोपी टेंट हाउस मालिक मनोज की पत्नी जुली देवी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि रूपेश नशे का आदी था और उसकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि निष्पक्ष जांच हो और किसी निर्दोष को सज़ा न मिले। Source link Like0 Dislike0 28267500cookie-checkBihar: Tent House Owner Beats 15-year-old Employee To Death After Generator Breaks Down In Khagaria – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.