Bihar: The Criminal Had Entered Purnia To Rob The Bank, Siren Of The Bank Started Ringing And He Escaped. – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया में सोमवार को एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। हालांकि लुटेरा अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सका। एक अपराधी ने माइक्रो फाइनेंस बैंक लूटने का प्रयास किया, लेकिन बैंक का सायरन बजने से घबराकर फरार हो गया। यह घटना सोमवार को शहर के बीचों बीच चित्रवाणी रोड पर हुई है, जहां लुटेरा बैंक में घुसा और लूटपाट की कोशिश करने लगा। बैंक के सुरक्षा उपकरणों के कारण वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सका।
पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी
पुलिस ने इस घटना की जानकारी मिलते ही सीसीटीवी को खंगाला शुरू कर दिया है और पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और लुटेरे को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
पहचान करना मुश्किल हो रहा है
सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि लुटेरा अकेला था और उसने मास्क पहना हुआ था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Comments are closed.