Bihar: The Criminal Who Opened Fire In Gopalganj Court Was Shot In Police Custody, Policeman Narrowly Escaped – Amar Ujala Hindi News Live

घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोपालगंज सिविल कोर्ट में कुख्यात विशाल सिंह पर फायरिंग करने वाले सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह पर पुलिस कस्टडी में शुक्रवार की रात दो बजे गोली चली है। अपराधियों की इस फायरिंग में गोपालगंज पुलिस के कई कर्मी बाल-बाल बच गए हैं, जबकि गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह के पैर में गोली लगी है। घटना देर रात नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल के पास घटी है। घायल अपराधी सुरेश सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज लाया गया, जहां से डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया ।
सुरेश सिंह के पैर में गोली लग गई
बताया जाता है कि गोपालगंज नगर थाने की पुलिस टीम सिविल कोर्ट परिसर से गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह को लेकर कोर्ट में फायरिंग मामले को लेकर छापेमारी करने के लिए निकली थी। इसी बीच रात में तकरीबन दो बजे के आसपास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। हमले में पुलिस बाल-बाल बच गई, लेकिन गिरफ्तार अपराधी सुरेश सिंह के पैर में गोली लग गई।घटना की सूचना मिलने पर एसपी अवधेश दीक्षित भी सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचे और घायल अपराधी सुरेश से पूछताछ की।
कुख्यात विशाल सिंह पर फायरिंग की थी
एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि घायल सुरेश सिंह जेल में बंद अपराधी मनु तिवारी और शंभू सिंह के लिए काम करता था। दोनों के इशारे पर जेल से पेशी के लिए कोर्ट में आया कुख्यात विशाल सिंह पर फायरिंग की थी। वहीं इस पूरे मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि अपराधियों की मंशा सुरेश सिंह को निशाना बनाने की थी या फिर छुड़ाने की थी, दोनों हो सकती है। वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Comments are closed.