Bihar: Threat To Minister Santosh Singh In The Name Of Lawrence Bishnoi: Extortion, Baba Siddiqui – Amar Ujala Hindi News Live – Bihar:मंत्री संतोष सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी, कहा
मंत्री संतोष सिंह को मिली धमकी।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अब नीतीश सरकार के मंत्री मंत्री संतोष सिंह को धमकी दी गई है। श्रम मंत्री से बदमाशों ने कॉल और सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर 30 लाख रुपये की डिमांड की है। इतना ही नहीं रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले बदमाश ने खुद को लाॅरेंस बिश्नोई बताते हुए कि कहा कि जल्दी से जल्दी 30 लाख रुपये भेज दो। नहीं तो जिस तरह बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, उस तरह तुम्हारा भी हाल होगा। घटना के बाद मंत्री संतोष सिंह ने फौरन बिहार के डीजीपी से इस मामले की शिकायत की। डीजीपी विनय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।