Bihar : Two Fraudsters Arrested Providing Benefits Of Government Schemes Vaishali News Hajipur Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
वैशाली में सारण डीआईयू एवं जलालपुर थाने की पुलिस ने दो शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के नखाश चौक स्थित सीढ़ी घाट रोड वार्ड नंबर 13 निवासी शिवनाथ राम के घर पर की गई है। उनके पास से पुलिस ने 800 ग्राम सोना, 900 ग्राम चांदी और 53 लाख 30 हजार नगद बरामद किया है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar : 22 साल बाद दो भाइयों को मिली उम्रकैद की सजा, आरोपी पिता की ट्रायल में हो चुकी है मौत
इस मामले में पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार दोनों ठग सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में घूम घूम कर भोले भाले लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कैश एवं आभूषण लेकर फरार हो जाते थे। भारी मात्रा में कैश एवं आभूषण मिलने के कारण सारण पुलिस को स्थानीय बैंक ऑफ़ बड़ौदा से कैश मशीन एवं स्थानीय सोना दुकानदार का सहायता लेना पड़ा तब जाकर आभूषण की वजन एवं कैश की गिनती पूरी हुई। ठग की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नकाश चौक स्थित सीढ़ी घाट रोड वार्ड नंबर 13 निवासी शिवनाथ राम के पुत्र राकेश कुमार एवं मुकेश कुमार के रूप में हुई है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : 15 अगस्त से पटना मेट्रो दौड़ाएगी बिहार सरकार, जानिए कहां से कहां तक की दूरी होगी आसान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सारण जिले की पुलिस को पिछले कई वर्षों से यह शिकायत मिल रही थी कि कोई ऐसा गिरोह है, जो सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है। इस तरह की ठगी करने वाला गिरोह ग्रामीण एवं शहरी के इलाकों में घर-घर घूम-घूमकर कर करता है। इसके बाद सारण जिले के एसपी के द्वारा ठगी गिरोह को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम के द्वारा जितने भी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी उसके आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर ठग गिरोह के सदस्य को पहचान की गई।
इसी दौरान जलालपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर एक महिला से फोटो खींचने के बहाने से आभूषण उतरवा लिया। जैसे ही महिला पानी लाने के लिए गई, शातिर ठग प्लानिंग के अनुसार मिनट भर में फरार हो गए। इसके बाद महिला ने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास की लोगों ने घेराबंदी कर भाग रहे दो ठग को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार ठग की निशानदेही पर उसके घर से 800 ग्राम सोना, 900 ग्राम चांदी और 53 लाख 30 हजार नगद बरामद किया है।

Comments are closed.