Bihar: Two Processions Clashed During Moharram In Vaishali, Stone Pelting From Both Sides; Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
वैशाली जिले के हाजीपुर के करबला में दो मोहर्रम जुलूस आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई और दोनों एक-दूसरे पर पत्थर से हमला करते रहे। इससे भगदड़ मच गई। पत्थरबाजी में दोनों पक्ष के कई लोग घायल होने की सूचना है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं।

Comments are closed.