Bihar : Union Minister Nityanand Rai Targeted Mamata Government Murshidabad News Muzaffarpur Bihar News – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 13, 2025 बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना ने विरोधियों के साजिश को उजागर कर दिया है। जानबूझकर हिंदुओं को टारगेट बनाया जा रहा है। वक्फ कानून के नाम पर गृह मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लिया है। मुजफ्फरपुर में देर शाम को पहुंचे भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह बात कही। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस खबर को भी पढ़िए –Bihar News: पीएम मोदी और आरएसएस पर टिप्पणी करना कन्हैया कुमार को पड़ा भारी, अब भाजपा ने पटना में किया केस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और घटना के लिए बंगाल की तृणमूल सरकार और विरोधी दल कांग्रेस सरकार की सीपीएम जिम्मेदार है। यह लोग मुस्लिम समुदाय की बहुलता वाली इस जिले में जानबूझकर हिन्दुओं को टारगेट करवा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की लगातार बढ़ रही संख्या और इन क्षेत्र में हिंदूओं की घटती हुई संख्या को कांग्रेस पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने तुष्टिकरण का इस्तेमाल करके मुस्लिम लोगों को भड़का कर हिंसा करवा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्रीय गृह मंत्रालय इस अति गंभीर मामले पर लगातार गंभीरता से नजर रखी हुई है और पैनी निगाह बनाए हुए है। इस मामले में दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। नित्यानंद राय ने कहा कि अब फिर से देश में दूसरा पाकिस्तान बनाने की स्थिति नहीं बनने देंगे, जिस तरह से कांग्रेस और देश विरोधी ताकत ने देश की आजादी से पहले पाकिस्तान को बनवा दिया, अब ऐसी नौबत हमारे रहते हुए नहीं होने देंगे। देश की महान जनता सब देख रही है और ऐसे लोगों को जनता जवाब भी देगी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मुर्शिदाबाद में जिस तरह से अल्पसंख्यक हिंदुओं की संख्या लगातार घटी रही है, यह बहुत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम नजर बनाए हुए हैं कि किस तरह से बंगाल की सरकार इस मामले में चुप्पी बनाए हुए है और इनकी लॉ एंड ऑर्डर फेल हो गई है। हमने वहां के अधिकारी से भी बात किया है और उन्होंने खराब हालात की बात बताई है। बंगाल की स्थिति पर गृह मंत्रालय गंभीर है और इसे संज्ञान में लिया गया है। यह भी पढ़ें Businessman Gave Call Of Hisar Bandh Today, Angry Over No… Jul 5, 2024 OnePlus 13 Mini जल्द भारत में होगा लॉन्च, आई डिटेल, मिलेंगे… Feb 9, 2025 Source link Like0 Dislike0 25700100cookie-checkBihar : Union Minister Nityanand Rai Targeted Mamata Government Murshidabad News Muzaffarpur Bihar News – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.