Bihar : Union Minister Nityanand Rai Targeted Opposition Party Called Narendra Modi Bhagirath Samastipur Bihar – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार में प्रधानमंत्री का आगमन होना है इसको लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयारी कर रही है। इस तैयारी के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारत में विकास किये जाने को लेकर पीएम को भागीरथ से सुशोभित किया। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पर भी जमकर बरसे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री का नाम और काम इतना बड़ा है, उनके भगीरथ प्रयास से पूरे देश और बिहार में विकास की गंगा बह रही है। उस विकास से लोगों को दूर रखने वाले लोग जातिवाद भ्रष्टाचार, जंगल राज, अपराधियों को संरक्षण, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाले लोगों में घबराहट स्वाभाविक है। जब अच्छा दिन आया है बिहार और इस देश का, सुशासन की सरकार है जो विकास पर ध्यान देती है। भाईचारा पर ध्यान देती है बच्चों के विकास पर ध्यान देती है। बीमार लोगों का इलाज कैसे हुई इसपर ध्यान देती है। किसानों की आमदनी कैसे बढे इस पर ध्यान देती है। बिजली कैसे गांव गांव जाए इस पर ध्यान देती है गांव का विकास कैसे हो है और लोग जब उन्हें स्वीकार करने लगते हैं तो विपक्ष घबराती है यही हाल बिहार में राजद कांग्रेस कम्युनिस्ट का है।
