Bihar Vidhan Sabha: Assembly Proceedings Begin, Four Mlas Take Oath; Tejashwi Yadav, Nda, Jdu, Bjp, Rjd – Amar Ujala Hindi News Live

विधानसभा का शीतकालीन सत्र।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। चार नवनिर्वाचित विधायक को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके बाद अनुपूरक बजट 2025-25 सदन के पटल पर रखा गया है। सदन में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी समेत एनडीए के सभी वरीय नेता उपस्थित हैं। इधर, कार्यवाही शुरू होने से पहले माले के विधायक हंगामा करने लगे। वह एनडीए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे। माले विधायकों ने वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर प्रदर्शन किया।
इधर, उपचुनाव में जीत के बाद सियासी घमासान जारी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष को बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में तेजस्वी यादव शामिल हो जाएं। इससे वह सेफ हो जाएंगे। बता दें कि शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलने वाला है। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर माले विधायकों ने प्रदर्शन किया है।
इन चार नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

Comments are closed.