Bihar Weather: Two People Died Due To Lightning In Begusarai, Four Are Serious Storm And Rain, Farmar – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार में अप्रैल माह में ही लोगों को गर्मी परेशान करने लगी है। पटना, मुजफ्फरपुर, बक्सर, नालंदा समेत कई जिलों में तेज धूप झुलसा रही है। इसी बीच अचानक बेगूसराय में अचानक मौसम बदला गया। बुधवार अहले सुबह अचानक बेगूसारय के कई इलाकों में तेज आंधी बारिश आई। झमाझम बारिश ने मौसम तो सुहाना कर दिया लेकिन वज्रपात के कारण मातम पसर गया। भगवानपुर थाना क्षेत्र और बलिया थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई और दो महिला और दो लड़कियों की हालत गंभीर है। इन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मरने वालों में एक बच्ची है। उसकी पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राम कुमार सदा की पुत्री अंशु कुमारी (12) के रूप में हुई है। वह एक अन्य शख्स की मौत बलिया में हुई है।

Comments are closed.