Bihar Young Man Murdered In Property Dispute In Nalanda Wife Hired Shooter For 10 Thousand Here Is Whole Case – Amar Ujala Hindi News Live
पारिवारिक कलह और संपत्ति विवाद ने एक और परिवार को तबाह कर दिया। नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में बीते 27 मार्च को हुई एक दर्दनाक घटना में 40 वर्षीय टेंपो चालक चंडी के गोपी विगहा निवासी धर्मवीर यादव की निर्मम हत्या मामले का चंडी पुलिस ने खुलासा किया है। अधिकारियों के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे उनकी पत्नी और बेटे का हाथ है, जिन्होंने महज 10,000 रुपये में एक शूटर को हायर करके अपने ही परिवार के मुखिया की हत्या करवा दी।

Comments are closed.