Bihar: Youth Dies In Road Accident, Brother’s Condition Critical; Was Returning After Fishing From Kosi River – Amar Ujala Hindi News Live

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह रहठा पुल के पास एनएच-327 ई पर तेज रफ्तार हाइवा (ट्रक) ने बाइक सवार दो युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में जख्मी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतक का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल है। उसे अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था
मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 स्थित लतौना निवासी तारो चौहान के 35 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार के रूप में हुई है। जबकि जख्मी की पहचान भरत चौहान के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मृतक व जख्मी के परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां काफी देर तक चीख-पुकार मची रही। महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था।
हादसे में उमेश की मौत हो गई
बताया जा रहा है कि दोनों चचेरा भाई एक ही बाइक पर सवार होकर कोसी नदी के भीतर स्थित तिलावे से मछली पकड़ कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान हुए हादसे में उमेश की मौत हो गई। जबकि सुनील की स्थिति काफी गंभीर है।
इधर, त्रिवेणीगंज थाना के एसआई सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Comments are closed.